Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Jan, 2025 06:50 PM
पंजाब विजिलेंस ने आज अमृतसर जिले के माल हलका चोगावां में तैनात पटवारी हरसिमरतजीत सिंह को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ने आज अमृतसर जिले के माल हलका चोगावां में तैनात पटवारी हरसिमरतजीत सिंह को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस बारे जानकारी देते राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को अमृतसर की तहसील लोपोके के गांव कोहाला के निवासी सरमेल सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया कि आरोपी ने 2019-2020 की जमाबंदी में जानबूझकर की गई गड़बड़ी को ठीक करने के लिए उससे 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान आरोपी को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में 20,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निवारक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की जांच जारी है।