Edited By VANSH Sharma,Updated: 01 Feb, 2025 08:01 PM
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
जालंधर: पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के प्रवक्ता के अनुसार, आवश्यक अर्धवार्षिक रखरखाव कार्य के कारण 66 केवी आउटडोर बस बार नंबर 1 और 2 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में रविवार, 2 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
इस दौरान सोढल, श्री देवी तालाब मंदिर, होशियारपुर रोड, चक हुसैना, प्रूथी अस्पताल, अमन नगर, रेरू, बाबा दीप सिंह नगर, नई संपत्ति, सरूप नगर, पुरानी संपत्ति, शार्प चाक, स्टेट बैंक, चारामंडी, खालसा रोड, गौशाला रोड, डीआरपी, जीटी रोड, केएमवी, शिव मंदिर, फाइव स्टार, नया शार्प चाक, हरगोबिंद नगर, काली माता मंदिर, कोटला रोड, ट्रिब्यून, नूरपुर एपी, राउ वाली, होशियारपुर रोड, हरदीप नगर, हरदियाल नगर, थ्री स्टार कॉलोनी, संतोखपुरा, सराभा नगर, पठानकोट रोड, इंडस्ट्रियल एस्टेट जैसे कई इलाके प्रभावित रहेंगे।