गरीबी ने विवाहित जोड़े को मरने के लिए किया मजबूर, दोनों ने निगला जहर

Edited By Vaneet,Updated: 19 Aug, 2020 11:24 AM

poverty forced married couple to die both swallowed poison

थाना चब्बेवाल अधीन पड़ते गांव नसरां में पति की बीमारी और गरीबी से तंग आकर पति-पत्नी दोनों ने जहरीली दवा पी ली...

चब्बेवाल(गुरमीत): थाना चब्बेवाल अधीन पड़ते गांव नसरां में पति की बीमारी और गरीबी से तंग आकर पति-पत्नी दोनों ने जहरीली दवा पी ली। पत्नी की इलाज दौरान मौत हो गई जबकि पति को बचाव लिया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार लवदीप कुमार (28) पुत्र बलविन्दर कुमार निवासी गांव नसरां, जोकि पिछले 10 साल से रीढ़ की हड्डी की बीमारी से पीड़ित था।

लवदीप कुमार और उसकी पत्नी रजनी बाला (27) ने घर की गरीबी से तंग होकर बीते दिन सुबह जहरीली दवा पी ली। जिनको तुरंत सिविल अस्पताल होशियारपुर में लेजाया गया, वहां से डॉक्टरों ने प्राइवेट अस्पताल रैफर कर दिया गया। यहां इलाज दौरान रजनी बाला की मौत हो गई और लवदीप कुमार को बचा लिया गया। थाना चब्बेवाल की पुलिस की तरफ से मृतक रजनी बाला के पिता रोशन लाल निवासी बजवाड़ा के बयानों पर 174 की कार्यवाही की गई है। मृतका की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!