लोकसभा चुनाव: राजनीतिक पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल होंगी यह हॉट सीटें

Edited By Vaneet,Updated: 11 Mar, 2019 03:42 PM

political parties will have a reputation for prestige this hot seats

चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है।....

जालंधर: चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग के ऐलान के साथ जहां देशभर में आचार संहित लागू हो गई है, वहीं राजनीतिक पार्टियों ने भी कमर कस ली है। दूसरी तरफ पंजाब की चार हॉट सीटें ऐसी हैं जो कई राजनीतिक पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल होंगी। यूं तो राज्य की सभी 13 सीटें अहम हैं परन्तु इनमें अमृतसर, गुरदासपुर, पटियाला और बठिंडा ऐसी सीटें हैं जो कई राजनीतिक पार्टियों का भविष्य तय करेंगी। यह चार सीटें इसलिए भी अहम हैं क्योंकि यहां सभी पार्टियों के दिग्गज नेता मैदान में हैं।

Related image

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों मुताबिक अमृतसर सीट पर कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। यदि उनको पार्टी मैदान में उतारती है तो इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होगा। गुरदासपुर सीट से कांग्रेस के राज्य प्रधान सुनील जाखड़ के सामने यदि विनोद खाना के बेटे अक्षय खन्ना या उनकी पत्नी कविता खन्ना को टिकट मिलती है तो भी मुकाबला काफी दिलचस्प होगा। बठिंडा सीट पर अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल सांसद हैं। इस सीट पर सभी की नजरें होंगी। पटियाला सीट से मौजूदा मैंबर पार्लियामेंट डा. धर्मवीर गांधी मैदान में हैं। कैप्टन अमरेंद्र सिंह के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का सवाल है। माना जा रहा है कि इस सीट से महारानी प्रनीत कौर को उतारा जा सकता है। ऐसे में यह सीट भी हॉट मानी जा रही है। 

Image result for punjab lok sabha election logo

 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!