पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ट्रेस की चोरी की घटना, 4 गिरफ्तार

Edited By Urmila,Updated: 10 Feb, 2025 05:58 PM

police traced the theft incident within 24 hours 4 arrested

सरताज सिंह आई.पी.एस. सीनियर कप्तान पुलिस संगरूर ने प्रेस को बताया कि जिला पुलिस संगरूर द्वारा शहर संगरूर में बीते दिन हुई चोरी की घटना हुई थी।

संगरूर (सिंगला) : सरताज सिंह आई.पी.एस. सीनियर कप्तान पुलिस संगरूर ने प्रेस को बताया कि जिला पुलिस संगरूर द्वारा शहर संगरूर में बीते दिन हुई चोरी की घटना को 24 घंटे के अंदर ट्रेस करके 4 व्यक्तियों को काबू किया और उनसे चोरी का सामान बरामद करवाया गया।

चाहल ने और जानकारी देते हुए बताया कि मुदई नूरपुरा बस्ती संगरूर ने थाना सिटी संगरूर में सूचना दी कि दिनांक 07.02.2025 की रात को उन्होंने घर आकर देखा तो दरवाजों के ताले टूटे हुए थे, सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियां खुली पड़ी थीं। जिनमें से कीमती सामान गायब था। जिस संबंध में थाना सिटी संगरूर में अज्ञात व्यक्ति/व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान मुकद्दमे को ट्रेस करने के लिए पलविंदर सिंह चीमा, कप्तान पुलिस संगरूर (इन्वेस्टिगेशन) संगरूर की निगरानी में दलजीत सिंह विर्क, उप कप्तान पुलिस संगरूर (डिटेक्टिव) संगरूर की अगुवाई में इंस्पेक्टर संदीप सिंह, इंचार्ज सीआईए बहादुर सिंह वाला की टीम द्वारा तकनीकी तरीके से कार्रवाई करते हुए दिनांक 9.2.2025 को 24 घंटे के अंदर मुकदमा उक्त ट्रेस करके अभिषेक सिंह उर्फ अभी उर्फ खोरा पुत्र हरदेव सिंह निवासी डॉ. अंबेडकर नगर थाना सिटी संगरूर, मनप्रीत सिंह उर्फ मोटा पुत्र बलदेव सिंह निवासी रामनगर सिबिया थाना सदर संगरूर, परमजीत सिंह उर्फ तोती पुत्र गुरमीत सिंह निवासी रामनगर सिथियां थाना सदर संगरूर और रजनीश पुत्र राजेश कुमार निवासी सोहियां रोड संगरूर को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद करवाया गया।

एंटीक पेंडेंट 20 ग्राम, 1 लेडीज रिंग 06 ग्राम, 03 जोड़ी टॉप्स वजन 19 ग्राम, 01 लॉकेट 02 ग्राम, चांदी के सिक्के, साड़ी वाला छल्ला, एक जोड़ी पायल, एक चांदी का बिस्कुट, 2 कड़े, 2 रिंग, 1 चांदी का गिलास, 10 डॉलर न्यूजीलैंड करेंसी, एक आईफोन प्रो 15 बंद डिब्बा समेत चार्जर, विभिन्न कंपनियों की घड़ियां, एक एयरपॉड, एक एल.ई.डी. 52 इंच, एक थैली जिसमें खुले सिक्कों की भान भारतीय करेंसी, एक गैस सिलेंडर और अन्य सामान के अलावा वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद की गई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!