Edited By Urmila,Updated: 14 Feb, 2025 10:40 AM
![police station incharge attacked](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_39_526004430policeattack-ll.jpg)
नाबालिग लड़की का मेडिकल करवाने आई पुलिस पार्टी पर भड़के लड़की के माता-पिता ने अपने साथी के साथ मिल कर महिला थानेदार पर हमला कर दिया।
जालंधर: नाबालिग लड़की का मेडिकल करवाने आई पुलिस पार्टी पर भड़के लड़की के माता-पिता ने अपने साथी के साथ मिल कर महिला थानेदार पर हमला कर दिया और वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने तीनों के विरूद्ध थाना 4 में केस दर्ज करवाया है।
थाना 4 के एस.एच.ओ. हरदेव सिंह का कहना है कि तीनों आरोपी पुलिस की पकड़ से फिलहाल दूर है। थाना फिल्लौर में तैनात महिला थानेदार अमनदीप कौर और थानेदार सुरिंदर कुमार ने बताया कि गत 28 जनवरी को एक ही स्कूल में पढ़ते 9वीं कक्षा के नाबालिग लड़का और लड़की स्कूल से ही कहीं चले गए। परिजनों की शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी और 2 दिनों बाद दोनों बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया। इस दौरान दोनों के बरामद होते ही लड़की के माता-पिता ने नाबालिग लड़के पर अपहरण कर ले जाने जैसे कई आरोप लगा दिए। पुलिस ने केस दर्ज कर लड़के को बच्चों की जेल भेज दिया जबकि नाबालिगा को जब माननीय अदालत में पेश कर बयान करवाए तो उसने जज साहिब की हाजिरी में लड़के पर भगा कर ले जाने का आरोप न लगाते हुए कहा कि वह अपने माता-पिता के साथ उनके घर नहीं जाना चाहती। जिस पर अदालत के आदेशों के बाद लड़की को नारी निकेतन भेज दिया गया। जब वह लड़की का मेडिकल करवाने उसे सिविल अस्पताल फिल्लौर लेकर पहुंचे तो लड़की ने डाक्टरों की मौजूदगी में यह कह कर मेडिकल करवाने से मना कर दिया कि जब उसके साथ कुछ गलत हुआ नहीं तो वह मेडिकल क्यों करवाए जिस पर लड़की को नारी निकेतन छोड़ दिया गया।
लड़की वालों ने अदालत में याचिका दायर कर लड़की का दोबारा मेडिकल करवाने के लिए थे आदेश
महिला थानेदार अमनदीप कौर ने बताया कि लड़की के माता-पिता ने अपने नाबालिग बेटी का दोबारा से मेडिकल करवाने के लिए अदालत में याचिका दायर कर दी। अदालत के आदेशों पर वह लड़की का मेडिकल करवाने नारी निकेतन से सिविल अस्पताल जालंधर लेकर पहुंचे थे।
लड़के के पिता ने कहा- लड़की वाले ले चुके 5 लाख रुपए
दूसरी तरफ नाबालिग लड़के के पिता ने कहा कि दोनों नाबालिग बच्चे एक साथ एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। एक वर्ष पहले लड़की के पिता ने पुलिस में उनके लड़के के विरूद्ध अपनी लड़की को भगा कर ले जाने की शिकायत दी। 3 घंटे बाद ही दोनों बच्चे मिल गए और उसके बाद लड़की के माता-पिता ने उन्हें धमकाया कि अगर वह अपने बच्चे को जेल जाने से बचाना चाहते है तो बदले में वह उन्हें 5 लाख रुपए दे।
पीड़ित ने कहा कि अपने बेटे को बचाने की खातिर उसने 3 किश्तों में उन्हें 5 लाख रुपए दिए जिसकी उसके पास बकायदा 5 लाख रुपए देने की वीडियो और आडियो है। अब फिर से उन्हें धमकाया जा रहा था और पहले से भी अधिक रुपयों की मांग की जा रही थी। वह देने में असमर्थ हैं। अब दोबारा नाबालिग बच्चे को बाल ग्रह भिजवा दिया। पुलिस ने कहा उनके पास शिकायत आई हुई है जिसकी वह जांच कर रहे है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here