Edited By Urmila,Updated: 31 May, 2022 06:00 PM

जिले अंदर चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही हैं दूसरी तरफ पुलिस की तरफ से भी बहुत तेजी के साथ चोर को भी काबू किया जा रहा...
फाजिल्का (सुखविन्दर थिंद): जिले अंदर चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही हैं दूसरी तरफ पुलिस की तरफ से भी बहुत तेजी के साथ चोर को भी काबू किया जा रहा है। बता दें कि फाजिल्का जिले अंदर चोरों की तरफ से पिछले लंबे समय से सोलर प्लेटों को चोरी करके एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। फाजिल्का के एस.एस.पी भुपिन्दर सिंह की ओर से इस अंधे केस की गुत्थी को सुलझाने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था।
फाजिल्का पुलिस को इस केस अंदर उस समय पर बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब पुलिस ने हरजीत सिंह पुत्र सोमा सिंह निवासी गांव धरागवाला अबोहर, पिन्दरजीत सिंह पुत्र जसमन्दर सिंह निवासी धरागवाला और गुरभेज सिंह पुत्र गुरजंट सिंह निवासी धरागवाला को काबू किया। पुलिस ने काबू किए व्यक्तियों के पास से एक पिकअप गाड़ी नंबर पी.बी 11 बी.के 3979 समेत 105 सोलर प्लेटों, 7 सोलर कंट्रोलर और 80 हजार रुपए के साथ 4 मोबाइल फोन भी बरामद किए। जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि इनमें कुछ नौजवान पहले सोलर प्लेटें लगाने वाले दफ्तर अंदर काम करते थे, बाद में उन्होंने अपना काम छोड़ कर पिछले एक वर्ष से चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया था और आनंदपुर में रहने लग गए थे।
जानकारी देते जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि इन चोरों ने पिछले समय बठिंडा, मुक्तसर और अन्य कई स्थानों पर भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि इनकी तरफ से एक दफ्तर बनाया हुआ था जिस अंदर पंजाब निवासी सोलर प्लेटों लगवाने के लिए संपर्क करते थे और यह नौजवान सोलर प्लेटें चोरी करके आगे अन्य लोगों को बेचते थे। पुलिस ने इनके खिलाफ 379 आई.पी.सी. के अंतर्गत मामला दर्ज करके आगे वाली जांच शुरू कर दी। एस.एस.पी. ने बताया कि इस अंधे केस की गुत्थी को सुलझाने के लिए एस.पी. अजय राज सिंह, डी.एस.पी. अवतार सिंह, सब इंस्पेक्टर इन्द्रजीत कौर समेत अन्य पुलिस पार्टी ने दिन-रात एक करके यह सफलता हासिल की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here