Edited By Urmila,Updated: 08 Mar, 2025 10:18 AM

थाना मकसूदां के अधीन आते जालंधर-होशियारपुर रोड पर स्थित गांव शेखे के पुल के नीचे गत दिवस प्रवासी युवक राकेश पटेल की हत्याकांड को देहात पुलिस ने 2 घंटे में ट्रेस करते हुए 3 हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है।
जालंधर : थाना मकसूदां के अधीन आते जालंधर-होशियारपुर रोड पर स्थित गांव शेखे के पुल के नीचे गत दिवस प्रवासी युवक राकेश पटेल की हत्याकांड को देहात पुलिस ने 2 घंटे में ट्रेस करते हुए 3 हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के पीछे का कारण मृतक राकेश पाटिल द्वारा अक्षर उर्फ विक्रम की 14 वर्षीय बेटी के साथ गलत हरकत करने का मामला सामने आया। तीनों आरोपियों की पहचान अक्षर उर्फ विक्रम, शिवकुमार, वीरू मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।
उक्त पकड़े गए तीनों आरोपी राकेश पटेल के साथ एक ही फैक्टरी में मजदूरी का काम करते थे। थाना मकसूदां की पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से वारदात में प्रयोग किए गए खून से सना चाकू सहित मोटरसाइकिल एवं मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं। एस.एस.पी. देहाती गुरमीत सिंह ने कहा कि वीरवार सुबह उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि गांव शेखे के पुल के नीचे एक अज्ञात प्रवासी युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। इसके बाद थाना मकसूदां की पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
उन्होंने बताया कि जांच उपरांत पता चला कि युवक की पहचान राकेश पाटिल निवासी गांव शेखे के तौर पर हुई है तथा वह वहां पर पिछले करीब 1 साल से रहता था तथा बीच में अपने गांव बिहार में भी चला जाता था।
पुलिस ने टैक्नीकल टीम की मदद से पहले अक्षर उर्फ विक्रम को काबू किया। आरोपी विक्रम से जब इस मामले को लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि राकेश पटेल एक गलत इंसान था, उसने उसकी 14 वर्ष बेटी के साथ गलत हरकत की थी तथा उसने राकेश पटेल को समझाने का प्रयास किया मगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। इसी रंजिश को लेकर उसने अपने साथ फैक्टरी में काम करने वाले वीरू तथा शिव कुमार के साथ बात की और राकेश पटेल को सबक सिखाने का प्लान तैयार कर लिया।
एस.एस.पी. ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि बुधवार की रात तीनों ने काम से छुट्टी करने के बाद प्लान तैयार किया कि राकेश पटेल शराब पीने के बहाने बुलाया जाए तथा वहां उसका काम तमाम किया जाए। इसी योजना के तहत तीनों अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और रास्ते में से एक चाकू खरीदा। खाली प्लाट के बाहर पहुंचने के बाद तीनों ने फोन कर राकेश पटेल को बुलाया और सभी ने मिलकर शराब पी।
शराब पीने के बाद तीनों ने मिलकर राकेश पटेल को पकड़ लिया और फिर शरीर पर चाकू से कई प्रहार कर दिए जिससे वह खून से लथपथ हो गया। इसके बाद उन्होंने जोरदार वार उसकी गर्दन पर किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस ने अक्षर उर्फ विक्रम को गिरफ्तार करने के बाद उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों शिवकुमार और वीरू को भी गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में एस.एस.पी. देहाती गुरमीत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पकड़े गए तीनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। थाना मकसूदां के एस.एच.ओ. बलबीर सिंह ने कहा कि सीनियर अधिकारियों की गाइडलाइन तथा उनकी टीम ने हत्या के मामले को चंद घंटे में सुलझा कर पुलिस की साख को बढ़ाया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here