Edited By Vatika,Updated: 19 Aug, 2023 01:47 PM

होटल में कमरा लेकर एक मीडिया कर्मी द्वारा जहरीला पदार्थ निगल कर खुदकुशी
जालंधर (जसप्रीत): शास्त्री मार्कीट चौक पर स्थित सिटी हब होटल में कमरा लेकर एक मीडिया कर्मी द्वारा जहरीला पदार्थ निगल कर खुदकुशी करने के मामले में 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान कीर्ति गिल, शुभम गिल, साजन नरवाल और रजोश कपिल के रूप मे हुई है।
क्या है मामला
बता दें कि कल दोपहर से ही मीडिया कर्मी रवि गिल गायब था जिसके फोन भी बंद थे लेकिन उसके दोस्तों को जब उसकी लोकेशन का पता लगा तो वह तुरंत होटल पहुंचे और आखिरी सांसें गिन रहे रवि गिल को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसने दम तोड़ दिया। रवि गिल के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने अपनी पूर्व पार्टनर एवं करीबी साथी महिला के नाम समेत एक पत्रकार, महिला साथी के भाई और एक अन्य युवक पर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं। रेलवे स्टेशन नजदीक स्थित ऋषि नगर के रहने वाले रवि गिल कुछ सालों से मीडिया लाइन में थे। उन्होंने एक महिला के साथ मिल कर सांझा टी.वी. नाम से पोर्टल चलाना शुरू किया था। शादीशुदा रवि गिल की उस महिला के साथ नजदीकियां बढ़ी लेकिन बाद में दोनों अनबन हो गई थी। महिला अपना पोर्टल चलाने लगी थी। रवि गिल के भाई राम गिल ने बताया कि कुछ समय से महिला मीडिया कर्मी, एक पत्रकार, महिला का भाई और एक अन्य युवक रवि गिल को झूठे केस में फंसाने की धमकियां दे रहे थे और उसकी एवज में उससे 10 करोड़ रुपए मांग रहे थे।
इसी के चलते रवि परेशान था। उसने उससे बात की भी लेकिन आरोपी पक्ष लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। राम गिल ने कहा कि दोपहर से ही रवि कहीं चला गया था। उसे काफी फोन किए लेकिन पहले तो उसने फोन नहीं उठाए लेकिन बाद में मोबाइल बंद कर दिया था। कुछ समय बाद रवि गिल के दोस्तों को पता लगा कि रवि सिटी हब होटल में है और वह तुरंत होटल पहुंचे तो देखा कि रवि गिल बैड पर लेटा हुआ था और उसकी हालत काफी गंभीर थी। वह तुरंत रवि को निजी अस्पताल ले गए लेकिन बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया। राम गिल ने बताया कि रवि की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसे थाना नई बारादरी की पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। सुसाइड नोट में उसने चारों लोगों के नाम लिखे हैं और उन्हीं को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। देर रात पुलिस पीड़ित परिवार के बयान दर्ज करके सुसाइड नोट में जिन-जिन लोगों के नाम लिखे थे उन पर केस दर्ज करने की तैयारी कर रही थी।
दबाव डाल कर महिला ने करवा दिया था रवि गिल का तलाक: भाई राम गिल
मृतक मीडिया कर्मी रवि गिल के भाई ने आरोप लगाए कि रवि की महिला के साथ काफी अच्छी दोस्ती थी। दोनों ने एक-दूसरे के साथ विवाह करने का प्लान बना डाला। इसी बीच महिला ने मां के गहने और घर गिरवी पड़े होने की बात कही तो रवि गिल ने उसकी काफी मदद की और गहने व घर छुड़वा लिया। उसके बाद महिला की मां अस्पताल दाखिल हुई तो तब भी रवि गिल ने बिल अपनी जेब से भरा था।
पीड़ित राम गिल ने कहा कि महिला कहने लगी कि अगर उसने उससे शादी करनी है तो पत्नी को तलाक देना होगा। रवि गिल ने अपनी पत्नी को उस महिला के लिए तलाक दे दिया लेकिन बाद में वह शादी करने से मुकर गई। इसी बीच एक पत्रकार की एंट्री हुई जिसने रवि को शांत करवाने के लिए झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और काफी पैसे मांग कर ब्लैकमेल करने लगे। रवि ने जब महिला से अपने पैसे मांगे तो महिला ने तब विवाद शुरू कर दिया और झगड़ा किया। महिला ने पत्रकार, अपने भाई और एक अन्य साथी के साथ मिल कर उसे ब्लैकमेल करके इतना परेशान कर दिया कि रवि गिल ने जहरीला पदार्थ निगल कर जान दे दी। राम गिल ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि जिन-जिन लोगों के सुसाइड नोट में नाम लिखे हैं उन सभी के खिलाफ सख्त कानूनी कारवाई की जाए।