Edited By Kamini,Updated: 03 Feb, 2025 09:56 PM
शल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो के बाद पुलिस एक्शन मोड में है, जिसके तहत कड़ी कार्रवाई की गई।
लुधियाना (सुरिंदर सन्नी) : सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो के बाद पुलिस एक्शन मोड में है, जिसके तहत कड़ी कार्रवाई की गई। फेयरवेल पार्टी की गेड़ी में स्टंटबाजी कर रहे युवकों को अब ट्रैफिक पुलिस तलाशने लगी है। एक युवक की पहचान कर उसका कई धाराओं के तहत चालान किया गया है। बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही थी जिसमें कुछ छात्र गाड़ियों में सवार होकर फेयरवेल पार्टी के नाम पर शहर के कई इलाकों में गेड़ी लगा रहे है।
इनमें से कुछ युवक तो गाड़ियों के दरवाजों से बाहर भी निकल कर स्टंटबाजी करते नजर आए, जबकि कई युवक गाड़ियों को गलत ढंग से चला रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद गाड़ियों के नंबर के आधार पर उनकी पहचान के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एक युवक की पहचान हो चुकी है। उसका जिग जैग ड्राइविंग, खतरनाक ड्राइविंग, बिना सीट बेल्ट इत्यादि सहित कई धाराओं के तहत चालान किया गया है, जबकि बाकियों की पहचान में ट्रैफिक पुलिस जुटी हुई है।
पिछले वर्ष भी युवकों ने मचाया था हुड़दंग
बता दें कि बीते वर्ष भी फेयरवेल पार्टी के नाम पर शहर के इलाकों में गाड़ियों का काफिला घुमाकर युवकों ने काफी हुड़दंग मचाया था। जिसकी काफी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे युवकों की पहचान कर उनके चालान किए थे।
बाल अधिकार आयोग भी ले चुका संज्ञान
इसके साथ ही बीते वर्ष बाल अधिकार आयोग ने भी संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर और कई स्कूलों के प्रबंधको तथा प्रिंसिपलों से जवाब तलबी की थी। आयोग के अनुसार छात्रों का ऐसे वाहनों के बाहर निकल कर स्टंटबाजी करना किसी भी तरह से ठीक नही। इससे वह अपने जान को खतरे में डाल रहे है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here