International कबड्डी खिलाड़ी नंगल अंबिया हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

Edited By VANSH Sharma,Updated: 28 Feb, 2025 09:30 PM

police got big success in the murder case of kabaddi player nangal ambia

जालंधर देहाती पुलिस ने 2022 में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल अंबिया की हत्या में शामिल

जालंधर : जालंधर देहाती पुलिस ने 2022 में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल अंबिया की हत्या में शामिल दो निशानेबाजों से अवैध हथियार बरामद किए हैं। यह जानकारी आज एसएसपी जालंधर देहाती हरकमलप्रीत सिंह खख ने दी।  

आरोपी पुनीत कुमार उर्फ लखनपाल, पुत्र राजिंदर कुमार निवासी मोहल्ला अमन नगर, जालंधर और नरेंद्र कुमार उर्फ लाली, पुत्र सुभाष चंद्र निवासी गोबिंद नगर, जालंधर को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान, उन्होंने अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियारों की जानकारी दी, जिन्हें अब पुलिस ने बरामद कर लिया है। बरामद सामानों में दो पिस्तौल और जिंदा कारतूस शामिल हैं।  

एसएसपी खख ने कहा कि इन हथियारों की बरामदगी इस हाई-प्रोफाइल हत्या मामले में एक अहम सबूत है। आरोपियों को खासतौर पर इन हथियारों की बरामदगी के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था। उन्होंने बताया कि ये हथियार संदीप नंगल अंबिया की हत्या को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए थे।  

कार्रवाई का ब्यौरा साझा करते हुए एसएसपी खख ने बताया कि यह बरामदगी कार्रवाई एसपी जस रूप कौर बाठ, डीएसपी नकोदर सुखपाल सिंह, सीआईए स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर पुष्प बाली के नेतृत्व में थाना सदर नकोदर के एसएचओ एसआई बलजिंदर सिंह की सक्रिय भागीदारी के साथ की गई।  

एसएसपी खख ने आगे बताया कि 14 मार्च, 2022 को अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल अंबिया के गांव मलियां कलां में एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। थाना सदर नकोदर में आईपीसी की धारा 302, 307, 148, 149, 120-बी, 212, 216 और आर्म्स एक्ट की 25/27/54-59 के तहत एफआईआर नंबर 40, दिनांक 14/03/2022 को दर्ज की गई थी।  

पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्हें विदेशी हैंडलर जगजीत सिंह उर्फ गांधी उर्फ लक्की ने भर्ती किया था, जिसने हत्या से पहले उन्हें अलग-अलग स्थानों पर रहने की सुविधा दी थी। जांच में यह बात सामने आई है कि गोलीबारी करने वालों ने अपने तीन अन्य साथियों - विकास माहले उर्फ दया, रविंदर सिंह उर्फ हैरी उर्फ गट्टू और हरजीत सिंह उर्फ हैरी के साथ मिलकर गांव मलियां में इस हत्या को अंजाम दिया था।  

एसएसपी खख ने बताया कि इन हथियारों की बरामदगी के साथ ही देहाती पुलिस ने इस हत्या में शामिल कुल 16 आरोपियों के खिलाफ केस को और मजबूत कर दिया है। इन हथियारों की फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी, जिससे आरोपियों को सजा दिलाने में मदद मिलेगी।  

गिरफ्तार व्यक्तियों का आपराधिक रिकॉर्ड:

  • पुनीत कुमार उर्फ लखनपाल: अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया और सुखमीत डिप्टी हत्या मामलों में शामिल कुख्यात निशानेबाज।  

  • नरेंद्र कुमार उर्फ लाली: संदीप नंगल अंबिया की हत्या और अन्य गंभीर आपराधिक गतिविधियों में वांछित मुख्य निशानेबाज।  

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!