Edited By Urmila,Updated: 28 May, 2025 05:59 PM

ससुराल वालों की दहेज की मांग से तंग आकर विवाहिता ने नहर में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
फरीदकोट (राजन): ससुराल वालों की दहेज की मांग से तंग आकर विवाहिता ने नहर में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका के भाई जतिंदर मिश्रा निवासी आजमगढ़ के बयानों के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति संदीप पांडे निवासी फरीदकोट सहित 6 पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जतिंदर पांडे द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि उसकी बहन शमता मिश्रा (28) की शादी फरीदकोट निवासी संदीप पांडे के साथ हुई थी और शादी के समय उसके परिजनों ने उसे उसकी हैसियत से अधिक दहेज दिया था। बयान में आरोप लगाया गया है कि शादी के तुरंत बाद से ही उसका पति और ससुराल वाले उसे और दहेज लाने के लिए परेशान करते थे और मारपीट करते थे, जिससे तंग आकर उसकी बहन ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार मृतका शमता मिश्रा के पति संदीप पांडे, सास कांति देवी पत्नी स्वर्गीय ब्रह्मदेव पांडे, मंदीप पांडे, बेटा व बहू रेणु पांडे निवासी गली नंबर 1 अजीत नगर फरीदकोट तथा राज पांडे व उनकी पत्नी वंदना पांडे निवासी ग्रीन एवेन्यू के खिलाफ स्थानीय थाना सिटी में मामला दर्ज किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here