Edited By Kamini,Updated: 02 Sep, 2024 01:35 PM
पुलिस की डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल ने योजना बना रहे गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
चंडीगढ़ : चंडीगढ़ पुलिस की डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल ने लूट की योजना बना रहे गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि आरोपी सैक्टर-37 में पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे। जिला क्राइम सेल की टीम ने गिरोह के सदस्यों के कब्जे से 3 पहिया वाहन, 2 कारतूस, 2 चाकू, किरपान (तलवार), दो लोहे की रॉड और एक पाइप के अलावा एक देसी कट्टा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, 31 अगस्त को एसआई रामदिया पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे।
इस दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि 7 लोग सेक्टर-37 के पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे हैं। उक्त गिरोह के सदस्य रैली ग्राउंड सेक्टर-25 के पीछे सड़क पर मोहाली नंबर के ऑटो में बैठे थे। सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी चंडीगढ़ और उसके आसपास के इलाकों में चोरी और डकैती की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इनकी पहचान रणजीत सिंह (26) निवासी नजदीक सर्विस स्टेशन सिंघा देवी कॉलोनी नवांगांव, पवन उर्फ मोटा (25) निवासी गुरुद्वारा छोटी करोर मोहाली, बीर पाल (30) निवासी कच्ची कॉलोनी धनास चंडीगढ़, रविंदर उर्फ रवि (33) निवासी सिंघा देवी कॉलोनी नवांगांव मोहाली, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा (28) निवासी नजदीक गुरुद्वारा छोटी करोर मोहाली, दिनेश पाल (22) निवासी फॉरेस्ट हिल फार्म छोटी करोर मोहाली, धर्मबीर उर्फ धर्मू (24) नवां पुल सिंघा देवी कॉलोनी नवांगांव निवासी मोहली के रूप में हुई।
जांच में पता चला है कि सातों आरोपी नशे के आदी हैं। वे ड्रग्स की आपूर्ति के लिए विभिन्न क्षेत्रों में डकैती और चोरी करते थे। वे चोरी और लूट का माल ट्राइसिटी में कबाड़ियों को बेचते थे। चोरी के सामान से कमाए गए पैसों से वे ड्रग्स खरीदते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here