Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Jul, 2023 04:22 PM

थाना घनिए-के-बांगर की पुलिस ने घर के बाहर हवाई फायर करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बटाला (साहिल, योगी): थाना घनिए-के-बांगर की पुलिस ने घर के बाहर हवाई फायर करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दर्ज कराए बयान में गांव खैहरा कलां निवासी मनजिंदर कौर पुत्री दरबार सिंह ने लिखवाया कि उसकी शादी गांव खोद बांगर के रहने वाले चमकौर सिंह से हुई थी और उसका तलाक होने के बाद वह अपने मायके गांव खैहरा कलां में रह रही है। 4 जुलाई को वह खाना खाकर अपने बेटे अमनदीप सिंह के साथ कमरे में सोने चली गई और रात करीब 10.30 बजे उसने गोली चलने की आवाज सुनी।
इसके बाद उसने सी.सी.टी.वी. कैमरा चैक किया तो पाया कि 2 अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर उनके घर के पास आए और मोटरसाइकिल के पीछे बैठे युवक ने हवाई फायर किया और फरार हो गए। उक्त मामले संबंधी ए.एस.आई. कुलविंदर सिंह ने 2 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।