Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Oct, 2023 04:22 PM

गत देर रात्रि श्री हरगोबिन्दपुर साहिब के वार्ड नं. 6 में स्थित एक घर के गेट पर कुछ व्यक्तियों द्वारा गोलियां चलाने का मामला सामने आया है।
बटाला (बेरी, विपन): गत देर रात्रि श्री हरगोबिन्दपुर साहिब के वार्ड नं. 6 में स्थित एक घर के गेट पर कुछ व्यक्तियों द्वारा गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। इस संबंधी अमरजीत कौर पत्नी स्व. पृथ्वीपाल सिंह निवासी वार्ड नं. 6 श्री हरगोबिन्दपुर साहिब ने बताया कि गत रात्रि करीब 9.45 बजे वह, उसकी बहु और बेटी घर में सो रहे थे। इस दौरान उनको गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने घर के बाहर जाकर देखा तो उनके घर के गेट पर 3 गोलियों के निशान थे। उन्होंने बताया कि कुछ व्यक्तियों ने उनके घर के गेट पर फायरिंग की और फरार हो गए। थाना श्री हरगोबिन्दपुर साहिब की पुलिस ने घटना का जायजा लेने उपरांत अमरजीत कौर के बयानों पर केस दर्ज कर लिया है।
हरगोबिन्दपुर साहिब में कुछ समय से आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन ने इनको रोकने हेतु जल्द कोई कार्रवाई न की तो उनके द्वारा पुलिस प्रशासन विरुद्ध संघर्ष शुरू किया जाएगा।