Edited By Sunita sarangal,Updated: 17 Sep, 2025 04:43 PM

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आने वाले समय में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
संगरूर(सिंगला): उप-पुलिस अधीक्षक, उप-मंडल संगरूर सुखदेव सिंह ने प्रैस को बताया कि नशे और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध तथा क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुरू किए गए अभियान के अंतर्गत, संगरूर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरताज सिंह चहल के निर्देशानुसार, उप-मंडल संगरूर के अंतर्गत आने वाले थाना सदर संगरूर, सिटी संगरूर और सिटी-1 संगरूर की पुलिस ने पिछले 15 दिनों में 6 मामले दर्ज कर 8 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और इन संदिग्धों से 539.34 ग्राम चिट्टा पाऊडर, 600 नशीली गोलियां और 11 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। 2 नशेड़ियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया है। 24 नशा पीड़ितों को नशा छुड़ाने के लिए दवा दिलाई गई।
वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 166 वाहनों के चालान काटे गए। जनता को न्याय दिलाने के लिए जनता द्वारा दी गई 122 शिकायतों का उचित निपटारा किया गया। संगरूर शहर और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ठोस कदम उठा रही है। भविष्य में भी शरारती तत्वों पर कड़ी नज़र रखकर और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के प्रयास जारी रहेंगे और हर हाल में क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाए रखी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here