Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Dec, 2023 06:44 PM

अमृतसर और पटियाला के रहने वाले 2 दोस्त शहर में नशा तस्करी का कारोबार करने लग पड़े।
लुधियाना (ऋषि) : अमृतसर और पटियाला के रहने वाले 2 दोस्त शहर में नशा तस्करी का कारोबार करने लग पड़े। डिवीजन नं. 6 की पुलिस ने दोनों को दबोच लिया और उनके पास से 20 ग्राम हैरोइन बरामद कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी सविंदर सिंह के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनिंदरजीत सिंह निवासी अमृतसर और गुरप्रीत सिंह निवासी दशमेश नगर,पटियाला के रूप में हुई है।
पुलिस ने शनिवार को सूचना के आधार पर ढोल्लेवाल पुल के पास से तब दबोचा, जब अपनी बाइक पर नशे की तस्करी करने जा रहे थे। पुलिस ने उनके पास से हैरोइन के अलावा काले रंग का सप्लैंडर बाइक बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर गहनता से पूछताछ की जा रही है।