दर्दनाक हादसाः सवारियों से भरी पिकअप पलटी, 4 लोगों की मौत, दर्जन घायल

Edited By Mohit,Updated: 11 Dec, 2020 03:05 PM

pickup overturned 4 people killed

अबोहर-हिंदूमलकोट मार्ग पर स्थित उपमंडल के गांव दानेवाला से पंजकोसी मार्ग पर आज सुबह...........

अबोहर (सुनील भारद्वाज): अबोहर-हिंदूमलकोट मार्ग पर स्थित उपमंडल के गांव दानेवाला से पंजकोसी मार्ग पर आज सुबह मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में एक पिकअप पलट गई, जिसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार पिकअप में महिलाओं सहित कुल 26 लोग सवार थे। यह पिकअप लाधूका मंडी से गांव पंजकोसी की ओर आ रही थी। घटना की सूचना मिलने पर 4 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तुंरत सरकारी अस्पताल में लाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही सरकारी अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर गगनदीप सिंह, डॉक्टर साहिब राम सहित इमरजेंसी का सारा स्टाफ उनके उपचार के लिए जुट गया है। घटना का समाचार सुनते ही उपमंडल अधिकारी जसपाल बराड़ अस्पताल में पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।

PunjabKesari

प्राप्त जानकारी के अनुसार लाधुका निवासी प्रकाश कौर पत्नी बलकार, झुगे लाल सिंह वाला निवासी संतो बाई पत्नी जरनैल सिंह, फत्तूवाला वासी सुखविंदर कौर पत्नी रिछपाल सिंह व हजारा राम सिंह वाला निवासी काला सिंह पुत्र जोगिंद सिंह, शाीला रानी पत्नी कशमीर सिंह, शांति पत्नी जीत सिंह, फौजा सिंह पुत्र सूबा सिंह, सतया रानी पुत्री फोजा सिंह, तथा लाधुका निवासी करमो बाई पत्नी मदन, कुलवंत पुत्र मदन सिंह, सुमन पुत्री ढोला सिंह, सुनीता पुत्री मदन, बलवीर कौर पत्नी बिल्लू व अमरजीत पुत्र बिल्लू, मुख्तयार सिंह पुत्र मीत सिंह, गांव घुरका निवासी छिंदरपाल सिंह पुत्र टाहला राम, मनजीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह, काजल, सुमित्रा पत्नी सोना सिंह, प्रवीण पत्नी छिंदरपाल सिंह, फत्तूवाला निवासी छिंदरपाल सिंह पुत्र राजिन्द्र सिंह, रिछपाल पुत्र बूटा सिंह एक पिकअप में सवार होकर सुबह करीब 10 बजे लाधुका से पंजकोसी के बाग में किन्नू तोड़ने आ रहे थे कि रास्ते में एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में उनकी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई और तीन पलटे खाने से उसमें सवार सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए। 

PunjabKesari

सूचना मिलने पर अबोहर से 4 ऐम्बूलेंस मौके पर पहुंची और तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने प्रकाश कौर, संतो बाई, सुखविंदर कौर व काला सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि छिंदरपाल सिंह, शीला रानी, रिछपाल सिंह, काजल, शांति, मुख्तयार सिंह, छिंदरपाल पुत्र टाहला राम व मनजीत सिंह को रैफर कर दिया जबकि करमो बाई, सुमित्रा बाई, प्रवीण, फिरोज सिंह, सुमन, कुलवंत, सुनीता, बलवीर कौर, अमरजीत, सत्या रानी स्थानीय सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन है।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!