Edited By Vatika,Updated: 30 Sep, 2023 01:30 PM

फिलहाल दुकान मालिक की तरफ सेरिहान खान के लापता होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई
महितपुरः महितपुर में एक नौजवान इंटरनेट पर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। धोखाधड़ी करने वाला रिहान खान पुत्र इंतजार खान, जोकि महितपुर स्थित आर.के. बुटिक पर पिछले डेढ़ साल से काम करता था। दुकान मालिक सुखवर सिंह ने बताया कि वह किसी काम से दुकान से बाहर गए हुए थे। पीछे से उसकी दुकान पर काम करता रिहान खानं लापता हो गया, जिसका मोबाइल फोन और पर्स दुकान पर ही पड़ा मिला।
बताया जा रहा है कि काफी तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिला, जिसके बाद जब उसके भाई ने आकर मोबाइल की तलाशी ली तो उसे चैट में पता लगा कि किसी वैबसाइड द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा है। उसके भाई ने बताया कि इंटरनेट पर उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर उससे कई बार पैसे भी वसूले गए, आखिर उस नौजवान की आपत्तिजनक फोटो उसके मामा के लड़के ने वायरल कर दी। जिस कारण उक्त नौजवान परेशान हो गया और अपना फोन और पर्स दुकान पर ही छोड़ कर चला गया। फिलहाल दुकान मालिक की तरफ सेरिहान खान के लापता होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।