पंजाब के इस जिले के लोगों को मिला Diwali Gift, जानें क्या है खास...

Edited By Vatika,Updated: 31 Oct, 2024 08:50 AM

people of this district of punjab got diwali gift know what is special

पंजाब के लोगों के लिए खास खबर है।

लुधियाना (हितेश): सिद्धवां नहर के किनारे स्थित फ्लाईओवर पर 50 दिन बाद मंगलवार को वाहनों की आवाजाही हो गई है। यहां बताना उचित होगा कि सिधवां नहर के किनारे बी.आर.एस. नगर व सराभा नगर को जोड़ने वाले प्वाइंट पर जोन डी ऑफिस के बेक साइड पर स्थित एक्सप्रैस वे के पुल का एक हिस्सा 9 सितम्बर को टूटकर नीचे गिर गया था।

इसके बाद इस पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था और उस समय इस पुल की रिपेयर करने में 10 दिन का समय लगने की बात कही गई थी लेकिन इस पुल को चालू होने में 50 दिन का समय लग गया है, जिसकी वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ा। हालांकि पहले 21 से 24 अक्तूबर के बीच पुल खोलने की बात पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के अफसरों द्वारा कही गई थी जबकि अब त्यौहारों के सीजन के दौरान बढ़ते दबाव के मद्देनजर फ्लाईओवर को मंगलवार को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। इस संबंध में पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पुल की रिपेयर का काम जी.एन.ई. कॉलेज के माहिरों द्वारा फाइनल किए गए डिज़ाइन के हिसाब से किया गया है, जिसके तहत 3 अक्तूबर को स्लैब डालने के बाद 21 दिन का क्युरिंग पीरियड लेना जरूरी था और बाद में नए सिरे से सड़क का निर्माण किया गया है।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!