Edited By Vatika,Updated: 23 Dec, 2022 09:35 AM

ए.एस.आई. को बांधकर आज पागल खाने में भर्ती करवाया गया।
अमृतसर(संजीव): बटाला रोड पर स्थित शिवाला बोहड़ वाला के रहने वाले पंजाब पुलिस के ए.एस.आई. को बांधकर आज पागल खाने में भर्ती करवाया गया। मानसिक तौर पर परेशान यह ए.एस.आई. अक्सर मोहल्ले वालों को देख पत्थर मारता है।
आज उस समय हद हो गई जब उसने अपने बेटे को ही पत्थर मारने शुरू कर दिए। किसी तरह ए.एस.आई. के बेटे ने लोगों की मदद से उसे बांधा और इलाज के लिए पागलखाने ले गए। पत्थर मारने की पूरी घटना लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर ली। परिवार का कहना है कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक परेशानी से गुजर रहा है और पठानकोट में तैनात है।