पंजाब-हिमाचल बॉर्डर पर बढ़ी हलचल, गर्माया माहौल, फोन पर CM मान ने कह दी ये बात...

Edited By Vatika,Updated: 19 Mar, 2025 02:37 PM

panic situation in punjab

पंजाब-हिमाचल बार्डर से बड़ी खबर सामने आ रही है।

पंजाब डेस्कः पंजाब-हिमाचल बार्डर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, होशियारपुर में सिख संगठनों द्वारा खालिस्तानी पोस्टर हिमाचल में वाहनों से उतारने को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यहां के गुरुद्वारे में अरदास के बाद सिखों का बड़ा इकट्ठ प्रदर्शन करने हिमाचल की तरफ जा रहा है, लेकिन  चिंतपूर्णी रोड के हाईवे पर हिमाचल पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया है, जिसके बाद मामला  तूल पकड़ता जा रहा है। 

25 मार्च तक की दी चेतावनी 
खालिस्तानी समर्थकों का कहना है कि संत भिंडरावाला के प्रति हमारी आस्था है, ऐसे बाइक से पोस्टर उतरवाना सरासर गलत है। वहीं पुलिस द्वारा बार्डर सील कर दिए गए है और यहां भारी पुलिस बल तैनात की गई हैं। प्रदर्शनकारियों ने हिमाचल प्रदेश सरकार को धमकी देते हुए कहा कि जिन्होंने वाहनों से झंडे उतारे हैं उनके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया, तो वे चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे फोरलेन को शांतिपूर्ण तरीके से बंद करेंगे और हिमाचल प्रदेश के प्रशासन से किसी तरह की बातचीत नहीं करेंगे। प्रदर्शनकारियों ने 25 मार्च तक का समय दिया है। 

CM मान ने दिया सुरक्षा का आश्वासन 
उधर, मुख्यमंत्री भगवंत मान की हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू से फोन पर बातचीत हुई, जिसके बाद सी.मान ने HRTC बसों को सुरक्षा मुहैया करने का आश्वासन दिया है। बता दें कि पिछले दिनों पंजाब के युवकों के मोटरसाइकिलों से हिमाचल में खालिस्तानी पोस्टर हटाए गए थे, जिसका विरोध पंजाब में किया जा रहा है। वहीं गत दिवस खरड़ में HRTC बस पर कुछ युवकों ने हमला कर शीशे तोड़ दिए गए हैं। यह हमला हाईवे पर हुआ है, जहां पर आल्टो सवार युवकों ने हमला किया है। इस दौरान बस सवारियों से भरी हुई थी, हालांकि किसी सवारी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इस तरह से एक के बाद एक एच.आर.टी.सी. बसों पर हमले से खौफ पाया जाने लगा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!