Edited By Vatika,Updated: 21 Jul, 2023 10:58 AM

बावजूद इसके थाना खेमकरण में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।
तरनतारन: पाकिस्तानी ड्रोन की भारतीय सीमा में दस्तक देने की हरकतें लगातार जारी हैं, इसका एक और ताजा उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला जब पंजाब पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया।
जानकारी देते हुए डी.एस.पी. भिखीविंड प्रीत इंदर सिंह ने बताया कि जिले के अंतर्गत भारत-पाकिस्तान सीमा के सेक्टर खेमकरण के बी.ओपी. इलाके में पुलिस सर्च ऑपरेशन के दौरान हरकत में आई। ड्रोन के पाकिस्तान लौटने की कोई आवाज नहीं सुनाई दी। इस संबंध में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान बख्शीश सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी के खेतों से एक ड्रोन (क्वाडकॉप्टर) बरामद किया गया है।
पता चला है कि बरामद ड्रोन चाइना का बना हुआ है। डीएसपी भिखीविंड प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि बीएसएफ के साथ सर्च ऑपरेशन के दौरान कोई सामान बरामद नहीं हुआ है, बावजूद इसके थाना खेमकरण में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।