Edited By Vatika,Updated: 05 Jun, 2023 08:25 AM

विभिन्न स्थानों पर पूजा करते थे कि वह घर वापस आ जाए और अब परमात्मा की कृपा से वह घर आ गया है।
गुरदासपुर: नशे की हालत में गलती से पाकिस्तान चला गया युवक सजा पूरी करके 3 वर्षों बाद अपने घर लौट आया है। पाकिस्तान से हाल ही में रिहा किए गए 3 कैदियों में से एक हरजिंदर सिंह है जो जिला गुरदासपुर के कस्बा कलानौर के गांव कमालपुर से है।
वह शराब के नशे में सीमावर्ती क्षेत्र में मछली पकडऩे के दौरान पाकिस्तान की ओर से चला गया था और उसे सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया था। हरजिंदर ने बताया कि पाकिस्तान की लाहौर जेल में अजय भी 15 भारतीय कैदी बंद हैं। हरजिंदर और उसके परिवार ने सरकार से अपील की कि पाकिस्तान में भारतीय कैदियों की रिहाई के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए। हरजिंदर की माता कुलविंदर कौर और दादी ने बताया कि हरजिंदर सिंह 3 वर्ष और एक महीने बाद घर वापस आया है और वे हर महीने सुखमणि साहिब का पाठ करके विभिन्न स्थानों पर पूजा करते थे कि वह घर वापस आ जाए और अब परमात्मा की कृपा से वह घर आ गया है।