Edited By Urmila,Updated: 12 Feb, 2025 12:07 PM
![pakistan is not relenting on indo pak border bsf gets success](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_07_399767517bsf-ll.jpg)
हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर पाकिस्तानी और भारतीय तस्कर नहीं रूक रहे और पाकिस्तानी तस्करों द्वारा लगातार भारतीय तस्करों को हथियार और हेरोइन आदि भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं।
फिरोजपुर (कुमार) : हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर पाकिस्तानी और भारतीय तस्कर नहीं रूक रहे और पाकिस्तानी तस्करों द्वारा लगातार भारतीय तस्करों को हथियार और हेरोइन आदि भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं जिन्हें समय-समय पर बीएसएफ द्वारा नाकाम किया जा रहा है। एक बार फिर से फिरोजपुर भारत पाक बॉर्डर के नजदीक गांव कमाले वाला के खेतों में सर्च अभियान के दौरान बीएसएफ ने पाकिस्तानी तस्करों द्वारा एक भेजा गया ऑस्ट्रेलिया मेड पिस्टल, 2 मैगजीन तथा 35 ग्राम हेरोइन जैसी वस्तु बरामद करने में सफलता हासिल की है और पाकिस्तानी और भारतीय तस्करों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है। यह हथियार और नशीला पदार्थ पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा खेतों में फेंका गया था।
जानकारी के अनुसार बीएसएफ को गत शाम देर खुफिया सूत्रों से यह पता चला था कि पाकिस्तानी तस्करों द्वारा गांव कमाले वाला के एरिया में कोई-कोई सामान फेंका गया है और इस गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ की ओर से तुरंत कार्यवाही करते हुए गांव में स्पेशल सर्च अभियान चलाया गया और बीएसएफ को पीले रंग की टेप के साथ लपेटा हुआ एक पिस्टल, 2 मैगजीन और हेरोइन जैसी नशीली वस्तु मिली है । पिस्तौल के साथ एक स्टील की अंगूठी और एक रोशनी वाली छड़ी भी मिली है। बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ द्वारा फिरोजपुर पुलिस को साथ लेकर इस घटना की जांच और कार्रवाई की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि किन भारतीय तस्करों द्वारा यह हथियार और नशीले पदार्थ मंगवाए गए थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here