Edited By VANSH Sharma,Updated: 07 Jan, 2025 10:15 PM
आज यानी 7 जनवरी को सुबह से ही छात्रों और उनके माता-पिता की ओर से स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाने की मांग की जा रही है।
पंजाब डेस्क: आज यानी 7 जनवरी को सुबह से ही छात्रों और उनके माता-पिता की ओर से स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाने की मांग की जा रही है। इससे पहले भी अध्यापक संघों द्वारा छुट्टियां बढ़ाने की मांग की गई थी, क्योंकि कई जिलों में घना कोहरा और ठंड अब भी जारी है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने भी अगले दो-तीन दिनों के लिए घने कोहरे और ठंड का अलर्ट जारी किया है।
आज सुबह से ही छात्र और उनके माता-पिता शिक्षा मंत्री के ट्वीट का इंतजार कर रहे थे, लेकिन छुट्टियों को लेकर शिक्षा मंत्री की ओर से कोई भी ट्वीट नहीं किया गया। स्कूल पहले से निर्धारित समय के अनुसार सुबह 9 बजे खुलेंगे। शिक्षा मंत्री के अन्य ट्वीट्स पर कई यूजर्स ने विभिन्न तरीकों से छुट्टियों की मांग की। एक यूजर ने लिखा, "शिक्षा मंत्री जी, आपको ज्योति मैम की सौगंध, स्कूलों में लोहड़ी तक छुट्टियां कर दीजिए, क्योंकि बहुत ठंड पड़ रही है।" एक और यूजर ने लिखा, "मैं अभी ननिहाल में हूं और कुछ दिन और रुकना चाहता हूं, इसलिए स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी जाएं।" एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, "शिक्षा मंत्री जी, मेरा पक्का वादा है कि मैं आपको ही वोट दूंगा, लेकिन कृपया स्कूलों में छुट्टियां कर दीजिए।" हम अपने पाठकों को बता दें कि जोती यादव, आईपीएस और स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की धर्मपत्नी हैं। ऐसे और भी कमेंट्स आप शिक्षा मंत्री के ट्वीट्स पर देख सकते हैं। कई यूजर्स ने मैसेज के जरिए शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस से स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाने की मांग की। वहीं, कुछ यूजर्स ने लिखा कि छुट्टियां नहीं बढ़ानी चाहिए क्योंकि बच्चे देश का भविष्य हैं और बोर्ड परीक्षाओं के लिए स्कूल खुलना जरूरी है।
हम अपने पाठकों को सूचित कर दें कि स्कूलों में छुट्टियों को लेकर शिक्षा विभाग या शिक्षा मंत्री की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है। कल यानी 8 जनवरी को स्कूल सामान्य दिनों की तरह खुलेंगे। जिक्रयोग्य है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 24 से 31 दिसंबर तक छुट्टियां घोषित की गई थीं। लेकिन बाद में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के आदेशानुसार छुट्टियों को 7 जनवरी तक बढ़ा दिया गया।