Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 Nov, 2023 07:04 PM

स्कूल शिक्षा विभाग के टीचिंग और नॉन-टीचिंग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा अपनी वार्षिक गुप्त रिपोर्ट्स (ए.सी.आर.) हार्ड कॉपी द्वारा भरी जाती है।
लुधियाना (विक्की): स्कूल शिक्षा विभाग के टीचिंग और नॉन-टीचिंग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा अपनी वार्षिक गुप्त रिपोर्ट्स (ए.सी.आर.) हार्ड कॉपी द्वारा भरी जाती है। इसके चलते यह रिपोर्ट अक्सर समय पर लिखी नहीं जाती और इन रिपोर्ट्स के गुम होने का की आशंका भी बनी रहती है जिसके चलते किसी भी टीचिंग/नॉन टीचिंग कैडर की डिर्पाटमैंट प्रमोशन कमेटी डीपीसी करने में मुश्किल पैदा होती है। इसलिए पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि साल 2023-24 की और इसके बाद भरी जाने वाली सभी वार्षिक गुप्त रिपोर्ट्स केवल आई.एच.आर.एम.एस. पोर्टल पर ही भरी जाएंगी। किसी भी टीचिंग और नॉन-टीचिंग कैडर के अधिकारियों कर्मचारियों की हार्ड कॉपी के द्वारा पेश की गई वार्षिक गुप्त रिपोर्ट को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इसी के साथ ही सरकार द्वारा इस मामले को समय सीमा के अंदर पूरा करने के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें विशेष सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, डायरैक्टर स्कूल शिक्षा (सैकेंडरी शिक्षा) पंजाब, डायरैक्टर एस.सी.ई.आर.टी., सचिव पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड, डायरैक्टर स्कूल शिक्षा (एलीमैंटरी) पंजाब, डायरैक्टर जनरल ऑफ स्कूल एजुकेशन का कोई प्रतिनिधि और डिप्टी मैनेजर एम.आई.एस. कार्यालय डी.जी.एस.ई. इसके सदस्य होंगे।
इस कमेटी के साथ तालमेल करते हुए अधिकारियों/कर्मचारियों की ट्रेनिंग करवाई जाएगी और यह कमेटी विभिन्न कार्यालय में नोडल अधिकारी और ए.सी.आर. कस्टोडियन की नियुक्ति के संबंध में आदेश जारी करेगी। यह कमेटी विभाग के टीचिंग और नॉन टीचिंग कैडर के अधिकारियों /कर्मचारियों की वार्षिक की साल 2023-24 की वार्षिक गुप्त रिपोर्ट्स आई.एच.एम.एस. के माध्यम से लिखना सुनिश्चित करेगी।