Edited By Kalash,Updated: 25 Dec, 2024 04:37 PM
पंजाब सरकार राज्य के लोगों को नए साल का बड़ा तोहफा देने जा रही है।
पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार राज्य के बुजुर्गों को नए साल का बड़ा तोहफा देने जा रही है। जानकारी के अनुसार सरकार ने 'आयुष्मान वय वंदना योजना' को लांच करने की तैयारी कर ली है। इस योजना के तहत 70 साल व उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकेंगे। इसके चलते पंजाब में ऐसे 32 लाख बुजुर्गों की की पहचान की गई है। स्वास्थ्य विभाग की स्टेट हेल्थ एजेंसी ने योजना की फाइल तैयार कर मुख्यमंत्री को भेज दी है। इस योजना के तहत लाभार्थी 770 मान्यता प्राप्त अस्पतालों का अपने इलाज के लिए चयन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि राज्य में 12 लाख वरिष्ठ नागरिक पहले आयुष्मान योजना में रजिस्टर है। अब उनकी आयुष्मान वय वंदना योजना' के तहत अलग-अलग कैटेगरी बनेगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुजुर्गों की पहचान यू.आई.डी. के आधार पर की गई है। 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक इस योजना कार्ड के योग्य हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए www.beneficial.nha.gov.in पर अप्लाई किया जा सकता है। गौरतलब है कि पंजाब सरकार आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के लिए एक ऐप भी तैयार कर रही है, जो लगभग तैयार हो चुकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here