Edited By Urmila,Updated: 08 May, 2024 12:44 PM
खरड़ में कल हुए बाउंसर मनीष की हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि यह हत्या लक्की पटियाल ने की है।
मोहाली: खरड़ में कल हुए बाउंसर मनीष की हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि यह हत्या लक्की पटियाल ने की है। ये 5 साल पहले हुई मीत बाउंसर की हत्या का बदला है। पोस्ट में बंबीहा गैंग ने यह भी चेतावनी दी है कि जितना समय गुजरेगा, दुश्मनी उतनी ही बढ़ती जाएगी। किसी भी प्रकार की गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए। जो रह गए हैं वे भी मजबूत रहें, आपकी बारी जल्द ही आएगी।
गौरतलब है कि 5 साल पहले पंचकूला के गांव स्केतड़ी में स्थित शिव मंदिर के सामने दिन-दिहाड़े बाउंसर मीत की हत्या कर दी गई थी। दरअसल, यह विवाद चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित एक क्लब में हुआ था। इसमें कुरुक्षेत्र से आए कुछ युवकों से विवाद हो गया था। वहां हंगामा करने के बाद उनका वहां मौजूद बाउंसर गगनदीप सिंह से विवाद हो गया। गगन की मदद के लिए बाउंसर मीत वहां पहुंचा। यह विवाद इतना बढ़ गया कि बाद में बाउंसर मीत की हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन दोनों गुटों के बीच पुराना विवाद है। 5 जुलाई 2016 को सेक्टर 26 में जिम ट्रेनर अखिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस समय पुलिस ने गगनदीप सिंह निवासी नयागांव, मनीष कुमार उर्फ मनी निवासी त्यूड़ और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोगी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसी फायरिंग का बदला लेने के लिए बंबीहा गैंग ने सेक्टर 26 में ही एक क्लब के अंदर फायरिंग की थी। इसके बाद बाउंसर मीत की हत्या कर दी गई थी
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here