Edited By Kalash,Updated: 19 Mar, 2025 06:51 PM

थार के मालिक संजीत का कहना है कि उन्होंने यह थार गाड़ी 15 दिन पहले खरीदी थी
अमृतसर (रमन): अमृतसर के कंपनी बाग के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि पेट्रोल लीक होने से एक थार कार में आग लग गई। इस हादसे में चालक समेत तीन लोग बाल-बाल बच गए। गाड़ी के ड्राइवर संजीत ने बताया कि जब वे वहां से गुजर रहे थे तो गाड़ी से धुआं निकलना शुरू हो गया। इस कारण उन्हें लगा कि पेट्रोल लीक हो रहा है और इस वजह से आग लग गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। थार के मालिक संजीत का कहना है कि उन्होंने यह थार गाड़ी 15 दिन पहले खरीदी थी जो अब पूरी तरह जलकर राख हो चुकी है, लेकिन भगवान का शुक्र है कि उसे और उसके दोस्तों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

ऐसे बची जान
जानकारी के अनुसार जम्मू निवासी संजीत कुमार सेना में तैनात है और वह अपने दो दोस्तों के साथ श्री हरमंदिर साहिब के दर्शन करने अमृतसर आया था और वापस जम्मू लौट रहा था। जैसे ही वाहन कंपनी बाग के पास पहुंचा तो उसमें अचानक आग लग गई।

आग इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। जैसे ही कार में आग लगी, तीनों युवक तुरंत बाहर निकल आए और अपनी जान बचाई। अचानक कार में आग की लपटें तेज हो गईं, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं, तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here