Edited By Kamini,Updated: 05 Dec, 2024 02:07 PM
पंजाबी गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) को फिरौती के लिए धमकी देने के मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है।
पंजाब डेस्क : पंजाबी गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) को फिरौती के लिए धमकी देने के मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, Gippy Grewal को धमकी देने के मामले में गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा और सुखप्रीत बुड्ढा को बुधवार को अदालत ने बरी कर दिया। इस मामले में पुलिस द्वारा पेश किए गए सबूतों को अपर्याप्त मानते हुए मोहाली के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने यह फैसला सुनाया।
पुलिस इस मामले में वॉयस मैसेज और चैट रिकॉर्ड जैसे ठोस सबूत पेश करने में नाकाम रही है। मोहाली कोर्ट ने कहा कि सरकारी पक्ष आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत पेश नहीं कर सका, जिसके चलते आरोपियों को इस मामले से बरी कर दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here