Edited By Kamini,Updated: 23 Dec, 2021 09:25 PM

जिला कोर्ट परिसर में वीरवार को सुबह हुए बम ब्लास्ट में घायलों का हाल चाल पूछने के लिए पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू डी.एम.सी में पहुंचे। इस दौरान सिद्धू ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजनीति एजेंडे के लिए लोगों में डर फैलाया...
लुधियाना ( गौतम ) : जिला कोर्ट परिसर में वीरवार को सुबह हुए बम ब्लास्ट में घायलों का हाल चाल पूछने के लिए पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू डी.एम.सी में पहुंचे। इस दौरान सिद्धू ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजनीति एजेंडे के लिए लोगों में डर फैलाया जा रहा है। सिद्धू ने कहा कि जिस जंग में राजा की जान को खतरा नहीं, वो जंग नहीं है, वह ओछी राजनीति है। लोगों को इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए। जनता की जान बचाना ही जमूहरियत है, बेकसूर जनता की जान लेना जघन्य अपराध है। उन्होंने कहा जब चुनाव नजदीक एक-दो महीने रह गए हैं तब अचानक से एक के बाद एक घटनाए क्यों हो रही हैं। पहले दरबार साहिब में बेअदबी और अब कोर्ट परिसर में बम ब्लास्ट की घटना हुई है।
पंजाब की अमन शांति भंग करने के लिए ही ऐसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। बेकसूर लोगों की जान लेने के लिए नहीं बनी । जमहूरियत का पहला फर्ज है कि बेकसूर लोगों की जान की रक्षा की जाए। लेकिन जब इस फर्ज को पीछे कर अपने स्वार्थो के लिए काम करते है और किसी विशेष समुदाय में आतंक फैलाने के लिए काम करते है तो जमूहरियत की हार है। पिछले 5 सालों से कोई भी वारदातें नहीं हुई, लेकिन चुनावों के निकट आते ही वारदाते शुरू हो गई है। इस बात को सब जानते है कि कौन है वो लोग जो इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे है। वह पार्टियों से ऊपर उठ कर पंजाब के भाईचारे, विचारधारा और पंजाबियत की बात करते है। पंजाब के माहौल को खराब करने के लिए इस तरह के कदम नहीं उठाने चाहिए, भाईचारे को खराब नहीं करना चाहिए ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here