पठानकोट के नवजोत ने पेश की मिसाल, साइकिल पर 11 घंटे 25 मिनट में तय किया 225km का सफर

Edited By Vaneet,Updated: 25 Aug, 2020 01:35 PM

navjot nayar covered 225 km on cycle in 11 hours 25 minutes

असंख्यवाहनों के कारण पर्यावरण में बढ़ता प्रदूषण चिंता का विषय है, जिससे लोग भी अस्वस्थ होकर बीमारियों ...

पठानकोट: असंख्यवाहनों के कारण पर्यावरण में बढ़ता प्रदूषण चिंता का विषय है, जिससे लोग भी अस्वस्थ होकर बीमारियों का शिकार बन रहे हैं, इसलिए समाज के कई लोग वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने एवं अन्य गतिविधियों को जारी रखे हुए हैं।

पठानकोट में एक ऐसे ही व्यक्ति नवजोत नैयर पिछले काफी समय साइकलिंग करके लोगों को स्वस्थ रहने एवं पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने में अपना सहयोग देने का संदेश देते हुए जागरूक कर रहे हैं। नवजोत नैयर ने अब एक दिन में 225 किलोमीटर साइकिल चलाकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। 

उन्होंने जहां 225 किलोमीटर की दूरी को 11 घंटे 25 मिनट में पूरा करके सबको हैरान किया है, वहीं पठानकोट के अन्य साइकिल चलाने वालों के लिए एक मिसाल कायम की है। बिटविन साइकिल ग्रुप से जुड़े नवजोत नैयर ने देशभर के राइड्स ग्रुप में आयोजित इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया है। हालांकि बीते सप्ताह उन्होंने 754 किलोमीटर साइकिल चलाया था। 
 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!