Edited By Vatika,Updated: 08 Aug, 2023 09:14 AM

फिर एंबुलेंस की मदद से सिद्धार्थ को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
लुधियाना (राज): फोकल प्वाइंट इलाके में बाइक सवार लुटेरों ने लूट की नीयत से फैक्ट्री वर्कर की चाकू मार कर हत्या कर दी।
जानकारी मुताबिक सिद्धार्थ यादव फेज-8 में लोहे की फैक्ट्री में काम करता था। वह सोमवार देर रात घर वापिस जा रहा था। उस दौरान बाइक सवार बदमाश वहां पर आए और उससे मोबाइल एवं कैश छीनने लगे। फैक्ट्री वर्कर और लुटेरों में हाथापाई हुई। इस दौरान लुटेरों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया । लुटेरे उसका मोबाइल और पर्स छीनकर फरार हो गए।
सिद्धार्थ खून से लथपथ वहां पर जमीन पर गिर गया। राहगीरों ने फैक्ट्री में जाकर सूचित किया। फिर एंबुलेंस की मदद से सिद्धार्थ को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।