Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Feb, 2025 06:39 PM

नगर निगम द्वारा ढंडारी रेलवे स्टेशन के बाहर से कब्जे हटाने की कार्रवाई की गई।
लुधियाना (हितेश) : नगर निगम द्वारा ढंडारी रेलवे स्टेशन के बाहर से कब्जे हटाने की कार्रवाई की गई। इनमें रेहडी-फडी वालों के अलावा पक्की झुग्गियां बनी हुई थी। जिनके खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए नगर निगम मुलाजिमों की मिलीभगत के साथ सियासी सरंक्षण होने की बात कही जा रही थी।
इस संबंध में सीनियर अफसरों के पास शिकायत पहुंची तो उन्होंने एक्शन लेने के निर्देश दिए। जिसके तहत जोन बी की तहबाजारी टीम द्वारा मंगलवार को ढंडारी रेलवे स्टेशन के बाहर से रेहडी-फडी वालों के कब्जे हटाने के अलावा पक्की झुग्गियों को भी तोड़ दिया गया। मुलाजिमों के मुताबिक इस कार्रवाई से पहले बाकायदा मुनादी करके वार्निंग दी गई थी। नगर निगम द्वारा मंगलवार को जमालपुर इलाके में भी कार्रवाई की गई। जहां मार्केट व चौपाटी की जगह में लगी रेहड़ियों को हटाने के अलावा सामान जब्त कर लिया गया। जिसके लिए ट्रैफिक जाम होने बारे मिली शिकायत का हवाला दिया गया है।