Edited By Vatika,Updated: 02 Apr, 2025 12:05 PM

बच्चे को एक हजार रुपये का लालच देकर और उसे धमकाकर उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था।
पटियाला: पटियाला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है। दरअसल, यहां के राजपुरा के रेलवे लाइनों से 17 वर्षीय नवजोत नामक नाबालिग लड़के का शव दो हिस्सों में बरामद हुआ है। जांच में पता चला कि मृतक की हत्या उसके ही साथी ने की है, जिसकी उम्र करीब 16 साल है और जिसका नाम अमनजोत सिंह है।
इस हत्या की वजह जानकर हर कोई हैरान है क्योंकि मृतक नवजोत की हत्या सिर्फ एक आई-फोन 11 के कारण की गई थी। नवजोत की हत्या से एक दिन पहले नवजोत का जन्मदिन था और उसने अपने दोस्त के साथ बाहर अपना जन्मदिन मनाया था। नवजोत का जन्मदिन 24 तारीख को था और 25 तारीख को उसने घर पर अपने परिजनों को फोन करके बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने जा रहा है और 2 दिन बाद वापस आएगा। फिर कुछ देर बाद नवजोत ने घर पर फोन करके कहा कि मैं वहां नहीं जा रहा हूं, घर लौट रहा हूं, लेकिन वह वापस नहीं आया।
इसके बाद जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। बाद में पता चला कि उनके बेटे की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद उसके शव को दो टुकड़ों में काटकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। फिलहाल मृतक युवक के हत्यारे 16 वर्षीय अमनजोत को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अदालत में पेश कर किशोर सुधार गृह भेजा जाएगा। खास बात यह है कि नवजोत की हत्या करने के बाद अमनजोत ने एक 14 वर्षीय बच्चे को एक हजार रुपये का लालच देकर और उसे धमकाकर उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था।