Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 May, 2025 11:58 PM

काँगड़ा के लोकसभा सांसद डा. राजीव भारद्वाज ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उनसे चम्बा में केन्द्रीय सुरक्षा बलों का प्रशिक्षण केन्द्र खोलने का अनुरोध किया।
धर्मशाला : काँगड़ा के लोकसभा सांसद डा. राजीव भारद्वाज ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उनसे चम्बा में केन्द्रीय सुरक्षा बलों का प्रशिक्षण केन्द्र खोलने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि चम्बा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील हैं और इस दृष्टि से इस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बलों की उपस्थिति अनिवार्य है।
सांसद डा. राजीव भरद्वाज ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चुराह और चम्बा के सीमावर्ती क्षत्रों में तैनात स्पैशल पुलिस ऑफिसर्स का मानदेय बढ़ाने की मांग की और बताया कि यह स्पैशल पुलिस ऑफिसर्स दुर्गम क्षेत्रों में कठिन परिस्थितियों में कई सालों से देश की सेवा कर रहे हैं लेकिन उन्हें पर्याप्त मानदेय नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह से ये लोग आर्थिक तंगी झेल रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सीमावर्ती राज्य जम्मू कश्मीर में कार्यरत स्पैशल पुलिस ऑफिसर्स को हिमाचल में तैनात स्पैशल पुलिस ऑफिसर्स से कहीं ज्यादा ,मानदेय मिलता है जबकि दोनों का कार्य क्षेत्र एक सा ही है। सांसद डा. राजीव भरद्वाज ने केन्द्रीय गृह अमित शाह को गर्मियों में काँगड़ा संसदीय क्षेत्र का दौरा करने का अनुरोध किया जिसे अमित शाह ने स्वीकार कर लिया। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सांसद डा. राजीव भरद्वाज द्वारा उठाये गए मुद्दों पर सकारात्मक सहमति जताई और अधिकारियों को उचित कार्यवाई के निर्देश दिए। सांसद डॉक्टर राजीव भरद्वाज ने केन्द्रीय गृह और सहकारी मन्त्री श्री अमित शाह का धन्यवाद किया।