मोटरसाइकिल-ट्रक की आमने-सामने टक्कर, एक छात्र की मौत, एक घायल

Edited By Urmila,Updated: 09 Oct, 2023 06:21 PM

motorcycle truck collide head on one student dead one injured

ट्रक चालक मृतक छात्र को माता रानी चौक से सिविल अस्पताल तक करीब 350 मीटर की दूरी तक घसीटता हुआ ले गया।

मुकेरियां (बलबीर, सागर) : जालंधर-पठानकोट मुख्य मार्ग पर आज सुबह 6 बजे के करीब मुकेरियां के माता रानी चौक पर मोटरसाइकिल-ट्रक की आमने-सामने टक्कर होने से मोटरसाइकिल सवार एक छात्र की मौत गई जबकि एक छात्र घायल हो गया। वहीं पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

PunjabKesari

इस संबंध में ए. एस.आई. दिलदार सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब 6 बजे आलोक सिंह (18) पुत्र संदीप सिंह और उसका दोस्त सुशांत कुमार (18) पुत्र रजिंदर कुमार दोनों निवासी गांव शांगला थाना मुकेरियां घर से सुबह बुलेट मोटरसाइकिल नंबर पी. बी. -07-सी. ई.1 -0353 पर सवार होकर ट्यूशन पढ़ने के लिए मुकेरियां को जा रहे थे। जब वह माता रानी चौक मुकेरियां पहुंचे तो जालंधर की साइड से आ रहे एक ट्रक नंबर जे.के.-03-जी -3474 ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे आलोक सिंह ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक चालक मृतक छात्र को माता रानी चौक से सिविल अस्पताल तक करीब 350 मीटर की दूरी तक घसीटता हुआ ले गया। 

इस हादसे में आलोक सिंह बुरी तरह से कुचला गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुशांत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मौके पर पहुंची पुलिस ने सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया, मगर डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे आगे रैफर कर दिया। मौके पर पहुंची मृतक आलोक सिंह की माता ने बताया कि उसका बेटा व उसके बेटे का दोस्त दोनों ही टांडा राम सहाय स्कूल में 12वीं क्लास में पढ़ते थे, जो आज सुबह पहले की तरह घर से पढ़ने गए थे। आलोक सिंह उनका इकलौता बेटा था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!