करंट लगने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत, दुख में बेटी ने निगला जहर

Edited By Mohit,Updated: 18 Jul, 2020 06:36 PM

mother son death due to electric short

जिले के गांव छापड़ी साहिब में शनिवार को करंट लगने से मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई।

तरनतारन (रमन): जिले के गांव छापड़ी साहिब में शनिवार को करंट लगने से मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे को अपनी आंखों से देखकर घर में मौजूद बेटी ने जहरीली दवाई निगलकर जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। गौरतलब है कि इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। 

PunjabKesari

प्राप्त जानकारी अनुसार गांव निवासी निर्मल कौर पशुओं के लिए चारे का इंतजाम कर रही थी। जब निर्मल कौर ने पशुओं के लिए चारा काटने के लिए बिजली से चलने वाले टोके को चलाना शुरु किया तो अचानक उसमें करंट आ गया जिस कारण वह उसकी चपेट में आ गई। मौके पर मौजूद निर्मल कौर का बेटा सुरजीत सिंह (19) आगे बढ़कर अपनी मां को बचाने लगा तो वह भी उसकी चपेट में आ गया। 

PunjabKesari

इस कारण दोनों मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। मां-बेटे के शव को देखकर निर्मल कौर की बेटी ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए जहरीली दवाई निगल ली, जिसको निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!