Edited By VANSH Sharma,Updated: 29 Mar, 2025 07:23 PM

पटियाला-चीका रोड पर गांव सुनियारेहरी के पास एक कार ने दूसरी कार को टक्कर मारी, जिससे दूसरी कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और चालक की मौत हो गई।
पटियाला (बलजिंदर): पटियाला-चीका रोड पर गांव सुनियारेहरी के पास एक कार ने दूसरी कार को टक्कर मारी, जिससे दूसरी कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और चालक की मौत हो गई। इस मामले में थाना सदर पटियाला की पुलिस ने राजिंदर सिंह पुत्र नर सिंह निवासी गांव मंझाल कलां थाना सदर पटियाला की शिकायत पर कार के अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ धारा 281, 106(1), 125(ए), 324(4) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया है।
राजिंदर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका बेटा कमलदीप सिंह अपनी कार में सवार होकर बीड़ सुनियारेहरी के पास जा रहा था, तभी अज्ञात कार ड्राइवर ने अपनी तेज रफ्तार कार लाकर लापरवाही से कमलदीप सिंह की कार में टक्कर मार दी, जिस कारण उसकी कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।