Edited By Vatika,Updated: 17 Apr, 2025 08:06 PM

इस संबंध में थाना किला लाल सिंह में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
बटाला : अज्ञात नकाबपोशों द्वारा तेजधार हथियार दिखाकर एक मां और बेटे से मोटरसाइकिल छीनकर फरार होने की खबर सामने आई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ए.एस.आई. राकेश कुमार ने बताया कि करणबीर सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी छोटे घूम्मण ने पुलिस को दर्ज करवाए बयान में बताया कि बीते 2 अप्रैल को वह और उसकी मां कुलविंदर कौर काले रंग के स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नंबर PB06 8634) पर सवार होकर गांव से बटाला किसी काम के लिए गए थे।
जब वे वापस लौटते समय अड्डा तारागढ़ से छोटे घूम्मण रोड पर चढ़े, तो इसी दौरान स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार 3 अज्ञात युवक, जिनके चेहरे ढंके हुए थे, ने दातर और किरच जैसे तेजधार हथियार दिखाकर जबरदस्ती उनकी मोटरसाइकिल छीन ली और फरार हो गए। उक्त पीड़ित के अनुसार, वह खुद अपनी ओर से इन व्यक्तियों की तलाश करता रहा और अब उसे पता चला है कि उसकी मोटरसाइकिल मंदीप सिंह उर्फ मनी उर्फ पटवारी पुत्र बिशन लाल निवासी वीलाबज्जू, हाल निवासी दाना मंडी बटाला ने अपने साथियों के साथ मिलकर छीनी है। पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए मंदीप सिंह उर्फ पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। इस संबंध में थाना किला लाल सिंह में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।