रोजगार मेले में एक लाख से अधिक युवाओं को मिली नौकरियां

Edited By Mohit,Updated: 01 Oct, 2019 05:40 PM

more than one lakh youth got jobs in employment fair

पंजाब सरकार की ‘घर-घर रोजगार'' योजना के तहत पांचवें मेगा रोजगार मेले के दौरान 1,16,438 युवाओं को...........

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार की ‘घर-घर रोजगार' योजना के तहत पांचवें मेगा रोजगार मेले के दौरान 1,16,438 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया तथा सरकार ने 40,688 युवाओं का स्वरोजगार और 9016 का कौशल प्रशिक्षण के लिए चयन किया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने गत 9 सितंबर से शुरू हुए इस रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए रोजगार सृजन विभाग की सराहना की और चुने गए युवाओं को बधाई भी दी। 

सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य भर में सौ से अधिक स्थानों पर आयोजित किए गए रोजगार मेले में निजी क्षेत्र में नौकरियों के लिए 1,76,967 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया, जिसमें 10 लाख रुपए तक के वार्षिक पैकेज की पेशकश की गई। चुने गए उम्मीदवारों में मोहाली से 13369, जालंधर से 10445, पटियाला से 9511, लुधियाना से 7450 और संगरूर से 6951 उम्मीदवार हैं। इसके साथ ही होशियारपुर से 4786, अमृतसर से 4727, बठिंडा और मनसा से क्रमश: 4709 और 4706 उम्मीदवार चुने गए। 

स्वरोजगार के लिए चुने गए उम्मीदवारों में पटियाला से 4492, मोहाली जिले से 3808 और होशियारपुर से 3596 उम्मीदवार शामिल हैं। कौशल प्रशिक्षण के लिए चुने गए उम्मीदवारों में जालंधर से 956, कपूरथला से 854, संगरूर से 817, रूपनगर से 606 और मोहाली से 529, गुरदासपुर से 420 और अमृतसर से 318 उम्मीदवार शामिल हैं। सरकार ने प्रत्येक बेरोजगार युवा को उसकी योग्यता के अनुसार रोजगार (स्वरोजगार/दिहाड़ी) प्रदान करने के लिए ‘घर-घर रोजगार मिशन' शुरू किया था। इस कार्यक्रम में अकुशल लोगों को कौशल प्रदान करके उन्हें रोजगार के योग्य बनाना भी शामिल है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!