Edited By Vatika,Updated: 22 Aug, 2023 11:56 AM

एक पुलिसकर्मी द्वारा आतंकवादी कहने का वीडियो वायरल होने के बाद पिता बलकौर सिंह का बयान सामने आया है।
पंजाब डेस्कः मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को एक पुलिसकर्मी द्वारा आतंकवादी कहने का वीडियो वायरल होने के बाद पिता बलकौर सिंह का बयान सामने आया है।
सोशल मीडिया ट्वीटर के जरिए बलकौर सिंह ने उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोई पुलिस अधिकारी मेरे बेटे को कैसे आंतकी कह सकता है? एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'मुख्यमंत्री भगवंत मान को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सेरोन को पत्र लिखना चाहिए कि सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसक और पंजाबी इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।' झारखंड पुलिस को लिखित माफ़ी मांगनी चाहिए”।
बता दें कि झारखंड पुलिस के एस.एच.ओ. भूषण कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का बिल्कुल भी नहीं था। यह एक मानवीय भूल थी और मेरी जुबान फिसल गई जिसके लिए मैं माफी मांगता हूं।' पुलिसकर्मी ने कहा कि मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हैं। मैं भी सिद्धू मूसेवाला के लिए न्याय और उनके परिवार की भलाई की अरदास करता हूं।