Edited By Vatika,Updated: 10 Dec, 2022 11:10 AM

इससे पहले सी.आई.ए. थाना मानसा में पंजाबी गायक बब्बू मान व मनकीरत औलख से भी पूछताछ की गई थी।
मानसा (जस्सल): पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के कत्ल केस संबंधी मानसा पुलिस द्वारा की जा रही जांच के तहत विक्की मिड्डूखेड़ा के भाई अजयपाल सिंह मिड्डूखेड़ा से उसका मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेज हासिल किए गए।
अजयपाल आज यहां उक्त सामान पुलिस के हवाले करके वापस चला गया है। एक हफ्ते दौरान उसको दूसरी बार बुलाया गया है। पहले दौर दौरान पुलिस द्वारा अजयपाल सिंह मिड्डूखेड़ा से लंबी पूछताछ की गई थी। इससे पहले सी.आई.ए. थाना मानसा में पंजाबी गायक बब्बू मान व मनकीरत औलख से भी पूछताछ की गई थी।
मानसा पुलिस द्वारा इस केस में बावा संधू व उसके 2 नजदीकी साथियों को भी तलब किया हुआ है। बावा संधू पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह राजा वड़िंग का नजदीकी साथी बताया जाता है। पुलिस ने संगीत निर्देशक निशान सिंह को भी जांच में शामिल किया है, जो एक सीनियर पुलिस अधिकारी का पुत्र है