Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Apr, 2025 08:58 PM

मोगा पुलिस द्वारा गत दिवस एक 17 वर्षीय नाबालिगा से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के मामले में काबू किए कथित बुजुर्ग आरोपी बिन्द्र सिंह को आज मोगा पुलिस के सहायक थानेदार गुरप्रीत सिंह द्वारा माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
मोगा (आजाद) : मोगा पुलिस द्वारा गत दिवस एक 17 वर्षीय नाबालिगा से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के मामले में काबू किए कथित बुजुर्ग आरोपी बिन्द्र सिंह को आज मोगा पुलिस के सहायक थानेदार गुरप्रीत सिंह द्वारा माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित लड़की ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में कहा था कि जब वह 17 अप्रैल को अपनी बुआ को मिलकर वापस मोगा आ रही थी, तो वह तलवंडी भाई चौंक में बस का इंतजार कर रही थी।
इसी दौरान कथित आरोपी तथा उनके साथ एक अन्य युवक बैठा था, कार सहित वहां आए और उन्होंने मुझे पूछा कि कहां जाना है, तो उन्होंने मुझे कहा कि हम तुम्हें मोगा छोड़ देंगे। मैं बुजुर्ग अंकल पर विश्वास करके उसके साथ बैठ गई और वह मुझे अपने गांव मोटर पर ले गए और वहां मेरे साथ बुजुर्ग अंकल ने जब्री दुष्कर्म किया।
मैं वहां से निकली, तो बाहर खड़े युवक ने भी मेरे साथ गलत काम करने का प्रयास किया, लेकिन मैं सड़क पर आ गई और एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मदद से मोगा आई और हमने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर सच्चाई जानने का प्रयास कर रही है। थाना बाघापुराना के प्रभारी इंस्पैक्टर जसवरिन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़िता का मैडीकल चैकअप करवाने के बाद उसके माननीय अदालत में बयान दर्ज करवाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस उसके साथ युवक की भी पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं।