Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Dec, 2024 12:55 AM
व्हीकल चोरों के खिलाफ मोगा पुलिस द्वारा चलाई मुहिम के तहत कोटईसे खां पुलिस ने चोरी के 2 मोटरसाइकिलों समेत 3 को काबू किया है।
मोगा : व्हीकल चोरों के खिलाफ मोगा पुलिस द्वारा चलाई मुहिम के तहत कोटईसे खां पुलिस ने चोरी के 2 मोटरसाइकिलों समेत 3 को काबू किया है। इस संबंधी थाना प्रभारी सुनीता रानी ने बताया कि जब सहायक थानेदार नछतर सिंह पुलिस पार्टी समेत जनेर के पास जा रहे थे, तो उनको गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि सोमनाथ अब्बू सुक्खा, जगसीर सिंह जागर तथा बलविन्द्र सिंह सारे निवासी गांव जनेर 2 मोटरसाइकिल चोरी करके लाए हैं।
उन्होंने जनेर गांव की झाड़ियों में छुपाने की योजना बनाई है, यदि छापामारी की जाए, तो कथित आरोपी काबू आ सकते हैं, जिस पर पुलिस पार्टी ने छापामारी करके उनको जा दबोचा तथा उनसे चोरी के 2 मोटरसाइकिल बरामद किए गए, जिनके खिलाफ थाना कोटईसे खां में मामला दर्ज करके माननीय अदालत में पेश किया गया।