Edited By Kamini,Updated: 24 May, 2023 06:07 PM

पहल के तहत इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 8 और लड़कियां आज अपने परिवार के पास पहुंच गई हैं। सांसद विक्रम साहनी ओमान में फंसी 15 महिलाओं को वापस उनके घर पर लेकर आए।
अमृतसर (गुरिंदर सागर) : पहल के तहत इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 8 और लड़कियां आज अपने परिवार के पास पहुंच गई हैं। सांसद विक्रम साहनी ओमान में फंसी 15 महिलाओं को वापस उनके घर पर लेकर आए। उन्होंने कहा कि इन लड़कियों को बेईमान एजेंटों और तथाकथित रोजगार सलाहकारों द्वारा रोजगार के झूठे बहाने ओमान जाने का लालच देकर फंसाया गया था। पंजाब की मूलनिवासियों में पहचान की गई 34 लड़कियों में से पिछले 2 हफ्तों के भीतर 15 लड़कियों को भारतीय दूतावास और ओमान सरकार के तालमेल से उनके परिवारों के साथ फिर से मिला दिया गया है।
विश्व पंजाबी संगठन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष साहनी ने कहा कि ओमान में फंसी पंजाबी लड़कियों का मामला हमारे संज्ञान में आने के बाद संसद कार्यालय की एक टीम ने मस्कट का दौरा किया और विश्व पंजाबी संगठन, ओमान के पदाधिकारियों के साथ मिलकर मुलाकात की। शैलटर होमज में फंसी लड़कियों से बातचीत की, जहां साहनी द्वारा लंगर का सहयोग किया जा रहा है। साहनी के अनुसार उनकी टीम द्वारा अनुचित करारों को समाप्त करने, जुर्माना माफ करने के लिए और फंसी लड़कियों की टिकट का खर्चा करने के बाद इन लड़कियों की घर वापसी सुनिश्चित की गई है।
उन्होंने कहा कि इन लड़कियों को नौकरियों के प्रति प्रतिबद्धता के साथ दिल्ली में वर्ल्ड क्लास स्किल सेंटर और अमृतसर में मल्टी-स्पेशियलिटी स्किल डेवलपमेंट सेंटर में मुफ्त कौशल प्रशिक्षण की पेशकश की गई है। इस मामले में शामिल एजेंटों के खिलाफ पुलिस अधिकारियों द्वारा कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की गई है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ओमान के लिए मिशन होप के बारे में बोलते हुए साहनी ने कहा कि मैं पंजाब से ओमान में फंसी लड़कियों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। इस पूरी प्रक्रिया में हम मस्कट और पंजाब में तमाम लड़कियों से मिले, उनकी दर्दभरी दास्तां सुनीं। मेरा कार्यालय पंजाब में उनके परिवारों के साथ लगातार संपर्क में है, इसके लिए दृढ़ संकल्पित हूं और इस तरह की धोखाधड़ी की प्रथाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाते हुए उनकी घर वापसी सुनिश्चित करने की दिशा में काम करता रहूंगा और उन्हें पंजाब में ही स्थायी आजीविका के अवसर प्रदान करके सम्मानजनक पुनर्वास सुनिश्चित करूंगा।
वापस लाई गई लड़कियों से बातचीत के बाद साहनी ने लोगों से आग्रह किया कि वे ऐसे एजेंटों के साथ शामिल होने से पहले सतर्क रहें और उनकी सत्यता की जांच करें। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि नौजवानों को विदेशों में बर्बाद होने के बजाय अपने परिवारों के पास रहते हुए पंजाब में कौशल विकास और नौकरियों पर ध्यान देना चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here