Edited By Kamini,Updated: 22 Jun, 2024 04:30 PM
सदर थाने के अंतर्गत आने वाले गांव तलवंडी सलेम में एक विवाहिता की मौत की खबर मिली।
नकोदर (पाली): सदर थाने के अंतर्गत आने वाले गांव तलवंडी सलेम में एक विवाहिता की मौत की खबर मिली। सूचना मिलने पर डीएसपी नकोदर कुलविंदर सिंह विरक, सदर थाना प्रमुख इंस्पेक्टर जयपाल, चौकी प्रभारी, एएसआई समेत पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक महिला की पहचान राजविंदर कोर (उम्र 35) पत्नी अमरीक सिंह निवासी गांव तलवंडी सलेम नकोदर के रूप में हुई है।
पुलिस को दिए बयान में मृतक के जीजा राज कुमार पुत्र पूर्ण चंद निवासी गांव उधोवाल ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। उसकी पत्नी की 4 बहनें हैं। इनमें से राजविंदर कौर की शादी 9 साल पहले तलवंडी सलेम निवासी अमरीक सिंह से हुई थी, जिनके कोई संतान नहीं है। अमरीक सिंह अपनी मां बलविंदर कौर उर्फ बिंदर और भाई जसकरण सिंह उर्फ जस्सा के साथ रहता था और उसका राजविंदर कौर के साथ घरेलू झगड़ा रहता था। जिसके संबंध में परिवार वालों ने कई बार फैसले करवाए। करीब 6 महीने पहले महिला मंडल जालंधर फैसला हुआ था लेकिन राजविंदर कौर के ससुराल वालों के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया।
आज सुबह 6 बजे अमरीक सिंह ने फोन कर हमें बताया कि राजविंदर कौर कुछ बोल नहीं कर रही है। उसने यह कहकर फोन रख दिया कि वे उसे इलाज के लिए जालंधर अस्पताल लेकर जा रहे हैं। बार-बार फोन करने पर अमरीक सिंह ने फोन नहीं उठाया। जब हम गांव तलवंडी सलेम स्थित घर के अंदर गए तो राजविंदर कौर का शव घर के अंदर पड़ा हुआ था। जिसके गले में गहरा घाव था जो रस्सी या किसी अन्य चीज से गला घोंटने का था। इसके संबंध में हमने अमरीक सिंह से पूछा लेकिन वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका, अमरीक सिंह ने अपनी मां बलविंदर कौर उर्फ बिंदर और भाई जसकरण सिंह उर्फ जस्सा के साथ मिलकर राजविंदर कौर की गला दबाकर हत्या कर दी।
इस संबंध में डीएसपी कुलविंदर सिंह विरक और सदर थाना प्रमुख इंस जयपाल ने बताया कि गांव उधोवाल निवासी राज कुमार पुत्र पूर्ण चंद के बयानों पर मृतक महिला के पति अमरीक सिंह, सास बलविंदर कौर उर्फ बिंदर और जीजा जसकरण सिंह उर्फ जस्सा की हत्या कर दी गई। इस पर धारा 302, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here