Edited By Kamini,Updated: 03 Jun, 2023 05:33 PM

जिले में एक व्यक्ति को नंगा कर बेरहमी से मारने की सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति को जमीन विवाद को लेकर 3 दिन तक बंदी बनाकर मारपीट की गई है।
लुधियाना : जिले में एक व्यक्ति को नंगा कर बेरहमी से मारने की सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति को जमीन विवाद को लेकर 3 दिन तक बंदी बनाकर मारपीट की गई है। पीड़ित व्यक्ति की पहचान अवतार सिंह निवासी फतेहगढ़ साहिब के रूप में हुई है।
इस मामले को लेकर पीड़ित अवतार सिंह पूर्व सी.एम. चरणजीत चन्नी के पास न्याय के लिए पहुंचा। उसने बताया कि फतेहगढ़ साहिब में उसने आरोपी छिंदरपाल यमला व एक अन्य को जमीन दिलवाई थी। आरोपी छिंदरपाल ने इस जमीन को आगे बेचना था जोकि बिक नहीं रही थी, इसी के चलते उसने गुस्से में आकर उससे 15 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से 60 लाख देने को कहा था। पीड़ित अवतार ने उनसे कुछ समय मांगा था।
इसके बावजूद आरोपी छिंदरपाल ने साथियों संजीव कुमार, निंदी व एक अन्य के साथ मिलकर शराब पिलने के बाद लुधियाना के माछीवाड़ा में एक कमरे में ले गया। जहां पर 3 दिन तक नंगा करके उससे मारपीट की गई, जिस दौरान उसके कान का पर्दा भी फट गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here