Edited By Vatika,Updated: 18 Oct, 2024 04:42 PM
मांगें पूरी नहीं की गईं तो यह सड़क पूरी तरह से बंद भी हो सकती है।
गुरदासपुर: पंजाब में एक बार फिर किसान सड़कों पर उतर आए है। दरअसल, गुरदासपुर की अनाज मंडियों में फसलों की खरीद न होने के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा की अध्यक्षता में किसानों ने गुरदासपुर से डेरा बाबा नानक करतारपुर कॉरिडोर की ओर जाने वाली सड़क को जाम कर नारेबाजी की।
जहां देश-विदेश से लोग श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने आते हैं, वहां किसानों ने इस रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज इस सड़क को 1 घंटे के लिए बंद किया गया है अगर जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो यह सड़क पूरी तरह से बंद भी हो सकती है।